पिथौरागढ़
एआरटीओ पिथौरागढ़ के खिलाफ डीएम ने जारी की प्रतिकूल प्रवृष्टि, वेतन रोकने के निर्देश
पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने सड़क सुरक्षा के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यानी एआरटीओ के खिलाफ प्रतिकूल प्रवृष्टि करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डा. आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने एआरटीओ से विगत बैठक में लिए गए कार्यो की जानकारी ली। इस मौके पर पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों पर कार्यवाही नहीं होने से डीएम खफा हो गए।
एआरटीओ के खिलाफ प्रतिकूल प्रवृष्टि करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को वर्ष 2021-22 के दौरान हुई वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच सुनिश्चत करने और प्रति सप्ताह सौ चालान करने के निर्देश दिए।
इस मौैके पर सभी उपजिलाधिकारियोंं को स्थानीय टैक्सी यूनियन और टैक्सी चालकों के साथ बैठक कर वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मार्ग पर दूरी व स्थान के सूचना पट लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भविष्य में सड़क सुरक्षा संबंधी जो भी कार्य होने हैं उसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराएं।
सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी
अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति ने सड़क निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारियों जिले की सड़कों पर किए जा रहे कार्यो एक लिखित रिपोर्ट शीघ्र अपने को उपलब्ध कराने को कहा। सभी उपजिलाधिकारियों को मनरेगा के तहत सड़क सुरक्षा संबंधित कार्य होने हैं उनका प्रस्ताव तैयार कर सीडीओ को उपलब्ध कराने को कहा है।
समारोहों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी रहेगी नजर
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के अंतर्गत शादी सहित अन्य समारोहों व अन्य कार्यक्रमों में कई लोग शराब पीते हैं। शराब पीने के बाद वाहन चला कर निकल जाते हैं। ऐसे में वाहन दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ग्राम प्रहरी द्वारा इसकी सूचना क्षेत्र के उप राजस्व निरीक्षक को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
एसडीएम सुंदर सिंह, अनुराग आर्य, सीईओ अशोक जुकारिया, ईई लोनिवि, एई एनएच टीएन चौधरी, यातायात प्रभारी दरबान सिंह मेहता सहित अन्य अधिकारी।