others
डीके स्पोर्टस अकेडमी पीलीकोठी ने जीता U-14 AUTUMN CUP CRICKET TOURNAMENT 2024 SEASON-1
हल्द्वानी।हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी हल्द्वानी मैदान नियर बियरसवा में आयोजित U-14 AUTUMN CUP CRICKET TOURNAMENT 2024 SEASON-1 का समापन हुआ। टूर्नामेंट में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया।
फाइनल मैच डीके स्पोर्ट एकेडमी और एचसीके 🌹🌹शिवपुरम के बीच खेला गया।। डीके स्पोर्टस एकेडमी पिलीकोठी ने विजयख़िताब अपने नाम किया।। फाईनल मैन ऑफ द मैच हार्दिकराज सिंह बिष्ट (65 रन 60 बॉल नाबाद) के नाम रहा। प्लेयर ऑफ द मैच रक्षित सेल्ला (ओम)रहे। बेस्ट बेटर ऑफ द टूर्नामेंट हार्दिकराज सिंह बिष्ट (280 रन), बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट रक्षित सेल्ला (ओम) 20 विकेट, बेस्ट रणरक्षक ऑफ द टूर्नामेंट देवांग नेगी (10 विकेट,8 डेसीमल और 7 कैच) अपने नाम किया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा , नरेन्द्र अधिकारी, लीला काण्डपाल,जगमोहन बगड़वाल, आंनद बिष्ट, महेन्द्र सिंह बिष्ट, किशोर भंडारी, विनोद महेरा मौजूद रहे।।