उत्तराखण्ड
कार पलटने से बाल बाल बचीं जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू, सड़क पर ही पलट गया वाहन ब्रेक फेल होने से
बागेश्वर जिले के कांडा के चंतोला में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहीं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू नगरकोटी का सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अन्य कर्मचारियों के साथ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए चंतोला जा रही थीं। सुबह करीब पौंने ग्यारह बजे कार चंतोला के पास पहुंची थी कि सड़क पर पलट गई। चालक मदन मोहन ने बताया कि कार का ब्रेक फेल हो गया था। कार को नियंत्रित करने की कोशिश की, कार सड़क पर पलट गई। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे।
इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है। बारिश के मौसम में इस तरह के सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढि़या का कहना है कि बरसात के सीजन में इस तरह के कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए आला अधिकारियों से कहा जा रहा है। वर्षाकाल में इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगवाई जाएगी।