others
चर्चित मामला: होने वाले दामाद के साथ अलीगढ़ से भाग गई सास… रुद्रपुर में होने की चर्चा
रुद्रपुर। यूपी के अलीगढ़ से होने वाले दामाद के साथ भागी सास की लोकेशन रुद्रपुर में होने की चर्चा तेज है। चर्चित मामले को लेकर अलीगढ़ पुलिस ने जिला पुलिस से संपर्क नहीं किया है। एसएसपी का कहना है कि अगर यूपी पुलिस संपर्क करेगी तो मदद की जाएगी।
अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की बेटी की शादी चार महीने पहले तय हुई थी। इसी बीच सास की होने वाले दामाद से बातचीत होने लगी और वह उसे दिल दे बैठी। 16 अप्रैल को शादी होनी थी। इस बीच महिला बेटी की शादी के लिए खरीदे जेवरात आदि लेकर होने वाले दामाद के साथ चली गई। बताया जा रहा है कि युवक कपड़े बेचने का काम करता था। घटना के बाद से ही अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
दो दिन से दोनों की लोकेशन रुद्रपुर में होने और अलीगढ़ पुलिस के पहुंचने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं। हालांकि रुद्रपुर कोतवाली और ट्रांजिट कैंप थाने में अलीगढ़ पुलिस ने संपर्क नहीं किया है। एसएसपी, मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में यूपी पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है। अगर यूपी पुलिस की ओर से मदद मांगी जाएगी तो पूरी मदद की जाएगी। दोनों के रुद्रपुर में लोकेशन मिलने के बारे में उनको भी मीडिया से ही जानकारी मिली है। अमर उजाला साभार

