others
कैलाश शर्मा के समर्थन में धुआंधार प्रचार
शर्मा के समर्थन में समर्थकों का डोर-टू-डोर अभियान
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा बारामंडल सीट के भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा के समर्थन में समर्थकों का डोर-टू-डोर कैंपेन जारी है। लोगों से कैलाश शर्मा के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कैलाश शर्मा के समर्थन में लोगों ने काफी उत्साह है। राजेंद्र जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा कायम है, साथ ही प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कमान में कुछ ही समय में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं। प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार दोबारा बनने जा रही है। लोगों में इस बात का पूरा भरोसा है और माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष में से साफ है कि कैलाश शर्मा की जीत निश्चित है। कैंपेन के दौरान विनोद रावत, बाला दत्त बहुगुणा, ऊर्वादत्त बहुगुणा, मोहन चंद्र तिवारी, प्रकाश चन्द्र जोशी, दिनेश चन्द्र जोशी, नितिन बहुगुणा, चंदन बहुगुणा, बाला दत्त कांडपाल, हेम जोशी, गिरीश लोहनी, नंद किशोर उपाध्याय, प्रेम रावत, बहादुर सिंह सलाल, सूरज सलाल, नारायण सिंह, बिशन सिंह, प्रकाश उपाध्याय, गोविंद सिंह सलाल, विनोद सिंह, आंनद सिंह, गोपाल सिंह, महेंद्र सिंह, भुवन बहुगुणा, अनिल तिवारी, राकेश जोशी समेत ढैली, कुज्याडी, ज्योली, खड़कुना, बसगांव के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।