Connect with us

खेल

धोनी के कप्तान बनते ही जादू, सीएसके को नसीब हुई जीत, ऋतुराज और कॉनवे ने रहे हीरो

खबर शेयर करें -

पुणे. एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित किया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 46वें मुकाबले में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया. धोनी सीजन में पहली बार कप्तानी कर रहे थे. सीजन के पहले 8 मैच में रवींद्र जडेजा के पास कमान थी. लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. मैच में (SRH vs CSK) सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 202 रन का विशाल स्काेर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने विस्फोटक पारी खेली. जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. यह टीम की 9 मैचों में तीसरी जीत है. इसके साथ टीम के प्लेऑफ की उम्मीद बची हुई हुई है. वहीं हैदराबाद की यह 9 मैचों में चौथी हार है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 58 रन जोड़े. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक 24 गेंद पर 39 रन बनाकर तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की गेंद पर आउट हुए. उन्हाेंने 5 चौका और एक छक्का लगाया. मुकेश ने अगली गेंद पर राहुल त्रिपाठी को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा.

सेंटनर ने दिलाई तीसरी सफलता

बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने टीम को तीसरी बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने एडेन माक्ररम को आउट किया. उन्हाेंने 10 गेंद पर 17 रन बनाए. 2 छक्के जड़े. तीसरा विकेट 10वें ओवर में 88 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद भी टीम को लंबा सफर तय करना था. अब विलियमसन का साथ देने निकोलस पूरन उतरे. इस बीच विलियमसन 37 गेंद पर 47 रन बनाकर प्रिटोरियस का शिकार हुए. टीम को अंतिम 5 ओवर में 72 रन बनाने थे और 6 विकेट हाथ में थे.

तीक्षणा और मुकेश का कमाल

हैदराबाद को निकोलस पूरन से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. 16वें ओवर में तीक्षणा ने सिर्फ 4 रन दिए. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए. 17वां ओवर प्रिटोरियस ने डाला. पूरन ने एक छक्का जड़ा. ओवर में 12 रन बने. 18वां ओवर मुकेश ने डाला और सिर्फ 6 रन दिए. उन्होंने शशांक सिंह और वाॅशिंगटन सुंदर को आउट भी किया. शशांक ने 14 गेंद पर 15 रन बनाए. वहीं सुंदर 2 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए.

12 गेंद पर 50 रन बनाने थे

हैदराबाद को अंतिम 12 गेंद पर 50 रन बनाने थे. 19वां ओवर प्रिटोरियस ने डाला. पहली गेंद पर तीक्षणा ने पूरन का कैच छोड़ा. हालांकि रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर पूरन ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर सेंटनर ने फिर पूरन का एक और कैच छोड़ा. अगली गेंद वाइड. चाैथी गेंद पर 2 रन बना. 5वीं गेंद पर चौका जड़ा. अंतिम गेंद पर एक रन बना. अब 6 गेंद पर 38 रन बनाने थे. पूरन ने मुकेश की पहली गेंद पर छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर चौका लगाकर पूरन ने 29 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. तीसरी गेंद पर रन नहीं बना. वाइड गेंद. चौथी गेंद पर पूरन ने छक्का जड़ा. 5वीं गेंद पर फिर छक्का मारा. अंतिम गेंद पर एक रन बना. पूरन 33 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे. 3 चौका और 6 छक्का लगाया.

ऋतुराज और कॉनवे की धुआंधार पारी

इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने बड़ी साझेदारी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.5 ओवर में 182 रन जोड़े. यह सीएसके के इतिहास की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. हालांकि ऋतुराज शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 57 गेंद का सामना किया. 6 चौके और 6 छक्के लगाए.

एमएस धोनी 11 साल बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 7 गेंद पर 8 रन बनाकर नटराजन की ही गेंद पर आउट हुए. कॉनवे 55 गेंद पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे. 8 चौके और 4 छक्के जड़े. रवींद्र जडेजा भी एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस मैच में बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 48 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके. मार्को यानसेन ने भी 4 ओवर में 38 रन दिए.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in खेल

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page