others
ढोली गांव जिला पंचायत सीट से सात वोटो से बहादुर नगदली जीते
हल्द्वानी। ढोली गांव जिला पंचायत सीट से सात वोटो से बहादुर नगदली जीते। एडवोकेट बहादुर सिंह नगदली ने पिछला चुनाव भी लड़ा था मगर इसमें उन्हें जीत हासिल नहीं हुई मगर इस बार उन्होंने जिला पंचायत में पहुंचने में सफलता हासिल कर ली है।

