पिथौरागढ़
धारचूला: नारायण आश्रम मार्ग में दरका पहाड़, एक मजदूर की मौत
धारचूला में तवाघाट – नारायण आश्रम मार्ग पर कार्य के दौरान अचानक पहाड़ दरकने से गिरी चट्टान की चपेट में आने से एक नेपाल निवासी मजदूर की मौत हो गई। नारायण आश्रम मोटर मार्ग पर सड़क का कार्य चल रहा है। सोमवार अपरान्ह को जब काकड़पानी नामक स्थान पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था तो अचानक पहाड़ दरक गया और विशाल चट्टान टूट कर गिरी।
चट्टान की चपेट में आने से कालू राम ओढ़ 30 वर्ष पुत्र नरी राम ओढ़ निवासी ग्राम गोलाले वार्ड नंबर 6 जिला बैतड़ी नेपाल की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही धारचूला कोतवाली से कोतवाल केएस रावत, हैड कांस्टेबल आन सिंह मेहरा और हरिओम शर्मा मौके पर पहुंचे।
जहां पर ठेकेदार पवन और स्थानीय लोगों की मदद से चट्टान से टूटे पत्थरों को हटा कर मृतक का शव निकाला गया। शव को धारचूला लाया गया है। सड़क कार्य में मजदूर विगत एक माह से कार्य कर रहा था।