उत्तराखण्ड
जनरल बिपिन रावत को पद्म विभूषण मिलने पर धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनकी बेटियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्राप्त किया। इस पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मां भारती के वीर सपूत और उत्तराखंड के गौरव जनरल बिपिन रावत जी को ‘पद्म विभूषण’(मरणोपरांत) से अलंकृत किए जाने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। जनरल बिपिन रावत जी वो प्रेरणा पुंज हैं, जिनका जीवन सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

