पिथौरागढ़
डीएम का फरमान: मेडिकल कॉलेज की चयनित भूमि से हटाएं गैस गोदाम और स्कूल
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने मोस्टमानू में स्वीकृत राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए कि मोस्टमानू क्षेत्र का ड्रोन सर्वे करवाया जाए तथा जीआईएस मैप भी तत्काल ही तैयार करवाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए चिहिन्त भूमि के मध्य में स्थित गैस गोदाम एवं स्कूल को भी अन्यत्र शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए गए!
जिलाधिकारी द्वारा मोस्टमानू में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को लेकर शासन के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया जाना है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल ही प्रस्तुतिकरण रिपोर्ट बनाए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ अरविंद, उप निरीक्षक भारत मेहता आदि उपस्थित थे।