others
अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जाँच की मांग को लेकर गदरपुर में प्रदर्शन
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गदरपुर (ऊधमसिंह नगर) में तहसील परिसर के बाहर कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में जुलूस निकालकर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जाँच सुनिश्चित करने के लिए CBI जाँच की मांग रखी।
यशपाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक परिवार का निजी मामला नहीं है, बल्कि यह समाज में बेटियों की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था से जुड़ा गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र और पूर्ण न्याय मिलना चाहिए, जिससे आमजन का न्याय प्रणाली पर विश्वास बना रहे।
प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा गया कि जघन्य अपराधों में पारदर्शी जाँच और दोषियों को कानून के अनुसार सख्त सज़ा मिलना आवश्यक है, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर प्रभावी रोक लग सके।धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मामले में आवश्यक कदम उठाने और न्याय प्रक्रिया को तेज़ करने की अपील की गई। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल के विरोध में नहीं, बल्कि सच, इंसाफ़ और समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस मौके पर यशपाल आर्य सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।अगर चाहें तो मैं इसेऔर न्यूट्रल,पूरी तरह प्रशासनिक भाषा में, याअखबार की फ्रंट/लोकल पेज स्टाइल में भी ढाल सकता हूँ।





