हल्द्वानी
हल्द्वानी में गैस पाइप लाइन के नीचे दबने से 8वीं के छात्र की मौत
हल्द्वानी: रामपुर रोड पर दोस्तों के साथ खेलने गए किशोर की गैस पाइप से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आठवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक जीतपुर नेगी निवासी उमेश कश्यप का 14 वर्षीय बेटा मनोज कश्यप बुधवार की दोपहर अपने चार दोस्तों के साथ खेलने के लिए रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पास पहुंच गया था। सड़क किनारे गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। खेलते समय मनोज पाइपों की ढेर में चढ़ गया। इस बीच एक पाइप उसके ऊपर गिर गया। पाइप रोल होत हुए गड्ढे में गिरा।
इसकी चपेट में आने ने किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव राठौर ने बताया कि मृतक के स्वजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के बाद जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिस पाइप से मासूम दबा वह कुंतलों का था। वहीं मृतक चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था।

