अंतरराष्ट्रीय
क्रीमिया में 4 भारतीय मेडिकल छात्रों की मौत, बेहद दर्दनाक हादसे में गई जान
हाइलाइट्स
- जिन चार छात्रों की मौत हुई है उनमें से दो छात्र मेडिकल के तीसरे ईयर की पढ़ाई कर रहे थे
- जिस कार के साथ यह हादसा हुआ वह रेनो की लोगान थी
- क्रीमिया की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है
मॉस्को: रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर उस समय चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई जब उनकी गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई। हादसा काफी भयानक था और छात्रों की मौत मौके पर ही हो गई थी। क्रीमिया के सिम्फरोपोल में यह एक्सीडेंट हुआ था। रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी रिया नोवोस्ती की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई है। क्रीमिया के गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ड्राइवर ने गंवाया संतुलन
जिन चार छात्रों की मौत हुई है उनमें से दो छात्र मेडिकल के तीसरे ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। वहीं दो छात्र चौथे साल की पढ़ाई कर रहे थे। शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि जिस कार के साथ यह हादसा हुआ वह रेनो की लोगान थी। इस कार को क्रीमिया में सेंट सिम्फोरोपोल की ओर सर्गेव-त्सेंस्की स्ट्रीट से ड्राइव किया जा रहा था। उसी समय ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। इसी समय कार पेड़ से टकरा गई। क्रीमिया पर रूस ने साल 2014 में कब्जा किया था। इसके बाद से ही रूस इसे प्रशासित करता आ रहा है।
अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि इन छात्रों का नाम क्या था और ये कहां के रहने वाले थे। क्रीमिया में भारी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ते हैं। यहां पर कई मेडिकल यूनिवर्सिटीज हैं जो भारतीय छात्रों की फेवरिट हैं। इस साल जब से रूस और यूक्रेन की जंग शुरू हुई तो उस समय से क्रीमिया की यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाने भारतीय छात्रों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। छात्रों के परिवारवालों को जानकारी दे दी गई है।
क्रीमिया में कितने छात्र
16 मई 2022 तक क्रीमिया की यूनिवर्सिटीज में 2320 भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। 300 छात्र कैंपस में थे। इस साल 895 छात्रों ने एडमिशन लिया था जिसमें से 83 छात्र पांचवें साल में थे। बहुत से छात्रों ने ऑनलाइन क्लासेज के लिए अप्लाई किया था और वो तब तक भारत में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं जब तक कि रूस-यूक्रेन का युद्ध खत्म नहीं हो जाता।