क्राइम
डाटा प्रबंधक ने डीएम के फर्जी साइन से कर दिए सरकारी आदेश, दो दिन पहले नशे की हालत में हुआ था गिरफ्तार
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में दो दिन पहले नशे में धुत मिले स्वास्थ्य विभाग में तैनात डाटा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने डीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर कई आदेश जारी किए हैं। अब डीएम डाॅ आशीष चौहान ने एसडीएम सदर सुंदर सिंह को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि डाटा प्रबंधक रविवार को सीएमओ कार्यालय में नशे की हालत में मिले थे। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। सोमवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान सीएमओ कार्यालय पहुंचे। पता चला कि डाटा प्रबंधक ने उनके कई आदेशों पर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया। एसडीएम सदर को जांच के निर्देश दिए हैं।

