खेल
CWG 2022: वेटलिफ्टर अजय सिंह मेडल से चूके, लॉन बॉल्स में महिला टीम ने पदक पक्का किया
नई दिल्ली. वेटलिफ्टर अजय सिंह सोमवार को पुरुषों की 81 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए. अजय सिंह ने 319 किलोग्राम भार उठाया और चौथे स्थान पर रहे. इंग्लैंड के क्रिस मरे (325 किलोग्राम) ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता. अजय ने स्नैच के पहले प्रयास में 138 किलो, दूसरे में 140 किलो और तीसरे में 143 किलोग्राम का वजन उठाया। वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 172 और 176 किलोग्राम का वेट उठाया. तीसरा प्रयास में अजय ने 180 किलोग्राम वजन उठाना चाहा लेकिन वह विफल रहे.
यह भी पढ़ें 👉 डायबिटीज के मरीज़ बिना डरे ले सकते हैं इन 5 हेल्दी स्नैक्स का मज़ा
लॉन बॉल्स में भारत का पहला पदक पक्का
भारतीय टीम ने लॉन बॉल्स की महिला फोर्स इवेंट के फाइनल में जगह बनाकर कॉमनवेल्थ गेम्स की इस प्रतियोगिता में पहला मेडल पक्का किया. भारतीय वुमेंस टीम ने लॉन बाल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराया. अब फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा.