उत्तराखण्ड
मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, पहले चम्पावत और फिर लोहाघाट का आएगा परिणाम
चम्पावत : विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए टिकटिक शुरू हो गई है। मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जनपद के दोनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए लगी 12-12 टेबलों में चम्पावत में 13 व लोहाघाट में 16 राउंड मतगणना होगी।
चम्पावत विधानसभा का रिजल्ट सबसे पहले आएगा। सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना पोस्टल बैलेट से शुरू की जाएगी। दोनों मतगणना स्थलों पर काफी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है। निर्वाचन आयोग से मिले पास धारक व्यक्ति को ही मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति होगी।
विधानसभा चुनाव के लिए जनपद में 14 फरवरी को मतदान हुआ। चम्पावत विधानसभा के 151 बूथों पर पंजीकृत 96016 में से 63370 मतदाताओं ने व लोहाघाट विधानसभा के 182 बूथों पर पंजीकृत 107240 में से 62326 मतादाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दोनों ही विधानसभा में सात-सात प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। मतदान के बाद से राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों ने हार जीत की गणना शुरू कर दी। मतगणना की तिथि नजदीक आते ही कुछ प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का एलान कर दिया तो कुछ कांटे की टक्कर बता रहे हैं। हार जीत की तय गणना का समय भी नजदीक है।
बुधवार सुबह आठ बजे गोरलचौड़ मैदान के पास वन पंचायत हॉल में लोहाघाट तथा नगर पालिका बहुउद्देशीय हॉल में चम्पावत विधानसभा की मतगणना शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विनीत तोमर ने बताया कि दोनों विधानसभा पर मतों की गणना के लिए 12-12 टेबल लगाई गई है। वहीं पोस्टल बैलेट व ईटबीपीएस की काउंटिंग के लिए पांच-पांच टेबल लगाई गई है।
पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी। उसके बाद ईवीएम मशीनों की बूथ वार मतों की गणना शुरू होगी। चम्पावत में 13 व लोहाघाट में 16 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सबसे पहले चम्पावत फिर लोहाघाट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि दोनों मतगणना स्थलों पर करीब सौ-सौ पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।