उत्तराखण्ड
ऊधमसिंह नगर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस, बुधवार को 468 मिले संक्रमित
रुदपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को एक बार फिर बढ़ गई। मंगलवार को यही संख्या 129 तक सिमट गई थी। बुधवार को 438 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी को होमाइसोलेट किया गया है। रुदपुर में सबसे अधिक 102 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
एसीएमओ डॉ तपन कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में 438 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई। एसीएमओ ने बताया कि रुदपुर में सर्वाधिक 102,किच्छा में 45,गदरपुर में 44,काशीपुर में 56, सितारगंज में 71, जसपुर में 15, बाजपुर में 36 संक्रमित मिले हैं। साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिये लगातार सैम्पलिंग और वैक्सीशन पर जोर दिया जा रहा है। बुधवार को कुल 1315 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इसमें 861लोगों के आरटीपीसीआर जांच के लिए, 451 लोगों की एंटीजन और तीन की ट्रूनेट जांच के लिए सैम्पल लिए गए।
1853 लोगों को दी गई डोज
बुधवार को एसीएमओ के अनुसार कुल 1853 लोगों को विभिन्न आयु वर्ग में वैक्सीन की डोज दी गई। इसमें 15 से 18 वर्ष के 283 किशोर बच्चों को पहली डोज,18 वर्ष के 1238 लोगों को दूसरी डोज,18 वर्ष के 123 लोगों को पहली डोज, बॉर्डर पर 29 को और 180 लोगों को बूस्टर डोज दी गई।