उत्तराखण्ड
Corona Virus in Uttarakhand : मंगलवार को उत्तराखंड में मिले 33 नए मामले, अब सक्रिय मामले 473
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 33 नए मामले मिले हैं। वहीं किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 42 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर 0.48 प्रतिशत रही है।
इन चार जिलों में नहीं मिला एक भी संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में सबसे अधिक 14 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में सात, पौड़ी और अल्मोड़ा में दो-दो, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। बागेश्वर, चमोली, चंपावत, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।
अब तक 269 मरीजों की मौत
इस साल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 91694 मामले मिले हैं। इनमें 87746 (95.69 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 473 हैं। देहरादून में सबसे अधिक 220 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल अब तक 269 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।