राष्ट्रीय
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, महाराष्ट्र में आए 8 हजार से ज्यादा नए मामले, ओमिक्रोन की कुल संख्या 1300 के पार
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत के स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं। दो महीने बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले भी सर्वाधिक पाए गए हैं। सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन पहुंच गया है। देश में ओमिक्रोन के कुल मामले 1300 से ज्यादा हो गए हैं, जिनमें से 374 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या दूसरे देश में चले गए हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन के 320 मामले आए हैं। सक्रिय मामलों में एक दिन में 8,959 की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में सक्रिय मामले बढ़कर 91,361 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 8,067 नए मामले
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 450 केस हैं। महाराष्ट्र में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना के 8,067 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें ओमिक्रोन के 4 मामले शामिल हैं। इस दौरान 1,766 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं और 8 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है। पिछलें 24 घंटों के अंदर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के 5,631 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 548 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है।
कर्नाटक में 23 और केरल में आए ओमिक्रोन के 44 नए मामले
शुक्रवार को कर्नाटक में ओमिक्रोन के 23 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर सुधाकर ने इन नए मामलों की पुष्टि की है। जिनमें से 19 अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका से हुए अंतरराष्ट्रीय यात्री हैं। इस बीच, केरल में भी 44 ओमिक्रोन के नए मामले पाए गए। अधिक जानकारी देते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि राज्य में अबतक कोरोना का नए वैरिएंट के 107 मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,764 नए मामले मिले हैं, जिनमें ओमिक्रोन के 309 केस भी शामिल हैं। 66 दिन बाद एक दिन में 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 220 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 164 मौतें अकेले केरल में और 22 महाराष्ट्र में हुई हैं।
देश में डेल्टा को पीछे छोड़ने लगा ओमिक्रोन
सरकारी सूत्रों ने बताया कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट अब डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ने लगा है। बाहर से आने वाले जितने भी लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं उनमें से 80 प्रतिशत में ओक्रिोन वैरिएंट पाया जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि ओमिक्रोन के एक तिहाई मामलों में भी उसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं शेष बिना लक्षण वाले मामले मिल रहे हैं।
टीकाकरण का आंकड़ा 145 करोड़ डोज के पार
कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 145.12 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 84.62 करोड़ पहली और 60.50 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।
किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले
राज्य – कुल मामले – स्वस्थ हुए
महाराष्ट्र – 450 – 125
दिल्ली – 320 – 57
केरल – 109 – 1
गुजरात – 97 – 42
राजस्थान – 69 – 47
तेलंगाना – 62 – 18
तमिलनाडु- 46 – 29
कर्नाटक – 34 – 18
आंध्र प्रदेश- 16 – 1
हरियाणा – 14 – 11
ओडिशा – 14 – 1
बंगाल – 11 – 1
मध्य प्रदेश 9 – 9
उत्तराखंड – 4 – 4
चंडीगढ़ – 3 – 2
जम्मू-कश्मीर – 3 – 3
अंडमान – 2 – 0
उत्तर प्रदेश – 2 – 2
पंजाब -1 – 1
हिमाचल -1 – 1
लद्दाख – 1 – 1
मणिपुर 1 – 0
गोवा 1 – 0
(आंकड़ें स्वास्थ्य मंत्रालय के)