उत्तराखण्ड
कोरोना संक्रमण : पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में मिले 65 नए मरीज, एक की हुई मौत
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत हुई है। बुधवार को 130 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर अब एक प्रतिशत से कम है। बुधवार को संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत रही।
देहरादून में सबसे ज्यादा 22 लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 7835 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 22 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज मिले हैं। बागेश्वर और पौड़ी में तीन-तीन, चमोली, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में पांच-पांच, चंपावत में 10, हरिद्वार में छह व टिहरी जिले में दो संक्रमित मिले हैं।
राज्य में फिलवक्त 859 सक्रिय मामले
इधर, कोरोना के सक्रिय मामले भी अब लगातार घटते जा रहे हैं। राज्य में फिलवक्त 859 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 319 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, पौड़ी में 121, हरिद्वार में 82, अल्मोड़ा में 38, चंपावत में 74, नैनीताल में 50, पिथौरागढ़ में 48, चमोली में 46, ऊधमसिंह नगर में 44, रुद्रप्रयाग में 21, टिहरी गढ़वाल में पांच, बागेश्वर में आठ व उत्तरकाशी जिले में तीन सक्रिय मामले हैं।
राज्य में कुल 91462 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 87145 (95.28 प्रतिशत) स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 266 मरीजों की मौत भी हुई है।

