others
समन्वय– एक सांस्कृतिक सेतु : सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल ने दी ‘वन वर्ल्ड–वन फैमिली’ की अनोखी प्रस्तुति
हल्द्वानी। सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल, हरकपुर क्वेरा द्वारा शुक्रवार की शाम भव्य वार्षिक उत्सव ‘समन्वय – ए कल्चरल कॉन्फ्लुएंस’ का मनमोहक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूरे विश्व की संस्कृति को एक मंच पर प्रस्तुत करते हुए “एक विश्व–एक परिवार” का प्रेरणादायी संदेश रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चन्द्र, एस.पी. सिटी (क्राइम), नैनीताल ने विद्यालय के वरिष्ठ दादा-दादी प्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया।
छात्रों ने भारत, रूस, अफ्रीका, स्पेन, कोरिया और अमेरिका की विविध संस्कृति को सम्मोहित कर देने वाले नृत्यों—कुमाऊँनी, भंगड़ा, साल्सा, हिप-हॉप, डिस्को आदि—के माध्यम से मंच पर जीवंत कर दिया। दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह जताया।
स्कूल के चेयरमैन,डॉ. प्रवींद्र रौतेला ने अपने संबोधन मैं कहा की सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की सेवा ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि विश्व नई तकनीकों के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और विद्यालय निरंतर सीखकर, अपनाकर और समाज को लौटाकर इसी प्रयास में जुटा है।स्कूल की निदेशिका श्रीमती रश्मि रौतेला ने कहा कि वार्षिक कार्यक्रम विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों, सहयोग, अनुशासन और सेवा की भावना सीखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

कार्यक्रम में शहर के कई स्कूलों के प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर्स भी उपस्थित रहे, जिन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।अंत मैं प्रबन्ध निदसेक कात्यायन रौतेला ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर सुरेश रौतेला, महिपाल रौतेला,ओम पाल सिंह रौतेला, महिपाल कात्यायन रौतेला, सुरेश मिश्रा, महेश जोशी, मोहन जोशी, तुलिका रस्तोगी, वार्तिका रौतेला, शिवानी सक्सेना, मुकुल किरोला, रीना कार्की, अनिका वर्मा, ऋचा कर्नाटक सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन जोरदार तालियों और छात्रों के उत्साह से हुआ, जिसने सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल की एकता और सांस्कृतिक विविधता की अनोखी पहचान को और सशक्त बनाया।






