others
कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बजट भुगतान करने की मांग उठाई
देहरादून। ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यहां उनके आवास में मुलाकात कर शासन द्वारा जारी होने वाले त्रैमासिक बजट में उनके कार्यों के भुगतान करने की मांग की। बताया कि पिछले काफी लंबे समय से सिंचाई विभाग से संबंधित कार्यों में ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों को इस बारे में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी के नेतृत्व में ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाढ़ सुरक्षा एवं नेहरो की मरम्मत आदि के कार्य कर रहे हैं। कहा कि सिंचाई खंड हल्द्वानी में कार्यरत पूर्व अधिशासी अभियंता वीसी नैनवाल की कार्य प्रणाली से वे लोग दुखी हैं क्योंकि अधिशासी अभियंता की कार्य प्रणाली से ठेकेदारों की करोड़ों की भुगतान लंबित हो गए हैं। बताया कि अधिशासी अभियंता श्री नैनवाल द्वारा शासन से बजट की मांग ही नहीं की गई है इसलिए विभाग द्वारा जारी त्रैमासिक बजट में उनके द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
कहा कि उनके द्वारा ब्याज पर धनराशि लेकर पारित गति से सिंचाई विभाग के कार्य पूर्ण किए गए हैं लेकिन भुगतान न होने से परेशान हैं। कहा कि एक ओर जहां सिंचाई विभाग में कार्य बहुत कम निकलते हैं वहीं दूसरी ओर ठेकेदारों का भुगतान समय पर नहीं होता है इसलिए कई ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग से विमुख होकर अपना रजिस्ट्रेशन ही समाप्त करवा लिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से सिंचाई विभाग में कार्यप्रणाली दुरुस्त करने के लिए उच्च अधिकारियों को आदेश देने की मांग की ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता को हल्द्वानी से स्थानांतरित किए जाने के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में योगेश तिवारी के अलावा दीक्षांत पलाडिया, नीरज मिश्रा, घनश्याम तिवारी, सुरेश मेहरा, संजय पांडेय, उमेश पनेरु, मुकेश जोशी, नरेश पनेरु, ओमप्रकाश शर्मा, दीपांशु बेलवाल, हेम चौसाली, जिज्ञाशु भट्ट आदि शामिल थे।