others
सख़्ती: सड़क का काम पूरा न करने पर ठेकेदार को एक 1.16 करोड़ का जुर्माना
गोपेश्वर। पोखरी-कर्णप्रयाग सड़क को लेकर लोनिवि आखिरकार सतर्क हो गया है। सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण का काम पूरा नहीं होने पर लोनिवि ने संबंधित ठेकेदार पर 1.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
पोखरी-कर्णप्रयाग सड़क की लंबाई करीब 27 किमी है। लोनिवि ने 1790.25 लाख की लागत का आरजेबी कंपनी को सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण का काम सौंपा। अनुबंध के अनुसार 30 अगस्त 2022 से कार्य शुरू हुआ और 29 फरवरी 2024 तक इसे पूरा किया जाना था। कंपनी ने वर्तमान समय तक सड़क पर 863.76 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं लेकिन अभी तक आधा शेष है।
डीएम ने 13 जनवरी को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लोनिवि को संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लोनिवि पोखरी के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ठेकेदार पर अनुबंध के अनुसार 1.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं अधीक्षण अभियंता 7वां वृत्त लोनिवि गोपेश्वर की ओर से ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।