others
शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने के मामले में संविदा कर्मी पंकज फर्तयाल गिरफ्तार
लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट विकास ब्लॉक में कार्यरत संविदा कर्मी पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बीती छह अप्रैल को पीड़ित महिला ने तहरीर सौंपकर कहा कि क्षेत्र के एक कार्यालय में संविदा पर कार्यरत पंकज फर्त्याल निवासी बाराकोट ने उसे शादी का झांसा देकर चार साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और अब वह शादी से मुकर रहा है। पीड़िता ने बताया कि महिला के दो बच्चे हैं और उसका तलाक हो चुका है। वहीं आरोपी भी शादीशुदा है तथा उसके भी दो बच्चे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध 64 (1), 88, 115 (2) में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।बुधवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सब इंस्पेक्टर पिंकी धामी कर रही हैं।
महिला लापता, गुमशुदगी दर्ज
टनकपुर (चंपावत)। घर से बनबसा क्षेत्र में निकली एक महिला के आठ दिन से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर सौंपी। पुलिस ने घटना स्थल बनबसा क्षेत्र होने पर बनबसा थाना पुलिस को जांच भेज दी है। बुधवार एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गुमशुदगी की तहरीर सौंपकर कहा कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी एक अप्रैल को घर से बनबसा क्षेत्र में बिजली के बिल की बात कहकर निकली। उसके बाद से वह लौटकर नहीं आई है। उसकी काफी तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने जांच बनबसा पुलिस को भेज दी है।

