others
महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला
रामनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और महेंद्र पाल के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा, सरकार लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, सरिया, सीमेंट और बिजली-पानी को महंगा कर आम लोगों की कमर तोड़ रही है। प्रदेश में महंगाई कम नहीं हुई तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आंदोलन करेगा। भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, मालधन अध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर निशांत पपनै, अनिल अग्रवाल, ताइफ खान, जावेद खान, नजाकत अली आदि मौजूद रहे।

