others
कांग्रेस विधायक ने लगाए सीएम धामी जिंदाबाद के नारे, पार्टी के बड़े नेताओं ने किया किनारा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
देहरादून। पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान तत्कालीन संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से विवाद के बाद सुर्खियों में आए कांग्रेस के द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट अब मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शान में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के आला नेताओं ने किनारा कर लिया है तो प्रवक्ताओं की राय भी जुदा नजर आ रही है। दरअसल, शुक्रवार को मां अगनेरी मंदिर, चौखुटिया, अल्मोड़ा में चैत्रा अष्टमी मेले के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामीशामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट भी मंच पर मौजूद थे। वायरल वीडियो में मदन बिष्ट बोल रहे हैं, मैं आपका ऋणी रहूंगा।इसी के साथ आप लोग एक बार पुष्कर सिंह धामी जी का नारा जरूर लगाना। क्योंकि मैं जो काम दे रहा हूं उनको, मुझे उम्मीद है कि वो कर देंगे। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी… सामने से जिंदाबाद की आवाज आ रही है।
पार्टी के अध्यक्ष करन माहरा से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने फिलहाल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ब्यूरोप्रवक्ताओं की अलग-अलग रायकांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह का कहना है कि जिसके खिलाफ हमें सड़कों पर लड़ना है, विपक्ष के मुख्यमंत्री के जिंदाबाद के नारे हम अपने मंचों से लगवाएंगे तो उन सड़कों पर लड़ने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष के संज्ञान में यह बात जरूर आएगी। जबकि कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा के नहीं हैं। वे सभी प्रदेशवासियों के होते हैं।
विधायक मदन बिष्ट की विधानसभा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगा हुआ था। वहां से निर्वाचित विधायक होने के नाते मदन बिष्ट को प्रोटोकॉल के तहत उस कार्यक्रम में उपस्थित होना था। वैचारिक मतभेद अपनी जगह पर हैं। लेकिन जब मुख्यमंत्री मदन बिष्ट की विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो स्थानीय विधायक होने के नाते यह मदन बिष्ट का कर्तव्य बनता था कि वह प्रदेश के मुखिया के सत्कार और स्वागत में कोई कमी न रखें।

