others
भीमताल विधानसभा की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री बहुगुणा से मिले कांग्रेस नेता मनोज शर्मा
भीमताल विधानसभा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने आज “कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाक़ात की , और भीमताल विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न ब्लॉक मे बदहाल हो चुके मुख्य मोटरमार्गो व लिंक मोटरमार्गो की स्थिति व बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम को लेकर ज्ञापन दिया।

मनोज शर्मा ने कहा कि भीमताल विधानसभा के अन्तर्गत अधिकाश मोटरमार्ग बदहाल हैं वो आपदा से और भी खराब स्थिति में आ चुके हैं। स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हैं। विधानसभा के अन्तर्गत सभी अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं। अधिकांश अस्पतालो में मानकों के अनुरूप कोई भी व्यवस्था नहीं है। लगातार विभागीय अधिकारीयों से व्यवस्था ठीक करने की मांग की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। मनोज ने कहा कि मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
शिष्टमंडल में ज्येष्ठ प्रमुख धारी नंदाबल्लभ बृजवासी, पूर्व प्रधान युगल किशोर पलडिया, राजेश सिंह आदि थे।

