others
बिग ब्रेकिंग : ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदार घोषित की कांग्रेस ने…
पंचायत चुनाव में नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश की मौजूदगी में पुष्पा नेगी को आज उन्होंने पत्रकारों से बाकायदा रूबरू कराते हुए इस बात का ऐलान किया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का हाथ बिल्कुल पक्का है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी कांग्रेस नेता लाखन सिंह नेगी की पत्नी है जो की पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। 2 दिन पूर्व नथुवा खान में लाखन सिंह नेगी के ही स्कूल में जिला प्रशासन की कार्रवाई के दौरान बहुत बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था। लाखन सिंह नेगी ने तभी ऐलान कर दिया था कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर अपनी पत्नी को सामने ला रहे हैं इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उसे वक्त से ही यह प्रयास लग जाने थे कि लाखन सिंह नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी को कांग्रेस यहां से जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाएगी और रविवार को वही हुआ।


