राष्ट्रीय
देश में ओमिक्रोन के मामले 10 हजार के पार, लेकिन पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आंकड़ो में गिरावट
Published on
देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले मिले हैं। शनिवार को भी 3,37,704 नए मामले सामने आए। हालांकि, एक दिन पहले की तुलना में नए मामले 10 हजार कम मिले हैं। शुक्रवार को 3.48 लाख केस मिले थे जबकि गुरुवार को 3.17 लाख मामले पाए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 488 लोगों की जान भी गई है। जिसमें केरल से 106 मौतें हैं।
ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी
कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट मामलों में 3.69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 10,050 हो गई है। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 21,13,365 पर पहुंच गया है जो 237 दिन में सबसे अधिक और कुल मामलों का 5.43 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 17.22 फीसदी हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 फीसदी है। पिछले एक दिन में 19,60,954 टेस्ट किए गए।
गुजरात ने 17 और शहरों में रात का कफ्र्यू लगाया
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात ने राज्य के 17 और शहरों में 26 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है। यह रात 10 बजे से सुबह छह तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले सात जनवरी को ही राज्य सरकार ने अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर, आणंद और नाडियाड में रात का कर्फ्यू लगा दिया था।
गुजरात ने 17 और शहरों में रात का कफ्र्यू लगाया
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात ने राज्य के 17 और शहरों में 26 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है। यह रात 10 बजे से सुबह छह तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले सात जनवरी को ही राज्य सरकार ने अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर, आणंद और नाडियाड में रात का कर्फ्यू लगा दिया था।
दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा हुए संक्रमित
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कुल 11,486 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं करीब 14,802 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। इस दौरान 45 मौतें भी दर्ज की गई हैं, पाजिटिविटी रेट 16.36 फीसदी रहा है। राजधानी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 58,593 है।
महाराष्ट्र में 46 हजार से ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 46,393 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए है। वहीं 30,795 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, संक्रमण के कारण 48 लोगों की मौत की पुष्टि भी की गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,79,930 है, वहीं ओमिक्रोन संक्रमण के कुल 2759 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन संक्रमण के 416 केस मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में 15 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,740 मामले सामने आए और 15,757 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल 96,642 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 16 लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,29,87,142 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इनमें से 9,42,33,071 लोगों को दूसरी डोज लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 74,59,772 को पहली डोज लग चुकी है।
कर्नाटक में 42 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 42,470 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं 35,140 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए है, संक्रमितों में 26 मौतों के मामले भी सामने आए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,30,447 है।
छत्तीसगढ़ में नए संक्रमण के मामले छह हजार से कम
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 5661 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं कुल संक्रमितों में से 245 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। इस दौरान 11 लोगों कोविड-19 से जंग हार गए। प्रदेश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 31,181 हैं।
खबर शेयर करें -संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने अतिक्रमण...
खबर शेयर करें -संसद के उच्च सदन राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने की खबर के...
खबर शेयर करें -इस बार सर्दियों में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। दिसंबर 2024 से फरवरी...
खबर शेयर करें - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी- सीसीएसआईटी...
खबर शेयर करें -महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आज विराम लग गया। भारतीय...
You cannot copy content of this page