others
शानदार: हल्द्वानी बद्रीपुरा आइये और निशुल्क पैक्ड गंगाजल ले जाइए… प्रसिद्ध व्यवसायी प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की शानदार पहल
हल्द्वानी। हर बार अपनी नई अदा, नए तेवरों और नई चीजों के लिए जाने जाने वाले हल्द्वानी के प्रसिद्ध व्यवसायी डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी अब हल्द्वानी के लिए एक शानदार सौगात लेकर आए हैं। हर बार वह कुछ नया ही करते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा कुछ किया है जो हिंदू और सनातनी प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी का विषय बन जाता है।
हिंदू संस्कृति और पुराणों में गंगाजल का बहुत ही महत्व है। स्नान के लिए भक्ता जब हरिद्वार जाते हैं तो अपने साथ गंगाजल जरूर लेकर आते हैं। मगर कई बार ऐसा भी होता है कि हरिद्वार जाना नहीं हो पाता और कई लोग ऐसे हैं जिन्हें गंगाजल तो चाहिए मगर उन्हें वह मिल नहीं पता है। अब हल्द्वानी के व्यवसाय डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने ऐसी पहल की है जिससे कि लोगों को हल्द्वानी में ही निशुल्क गंगाजल उपलब्ध होगा।
गोल्डी मसाले के बद्रीपुर स्थित शोरूम में डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की तरफ से यह व्यवस्था की गई है कि वहां पर पहुंच कर आपको निशुल्क पैक्ड गंगाजल मिलेगा। डॉक्टर गोल्डी के मुताबिक उनकी है दिल्ली इच्छा थी कि वह लोगों में गंगाजल वितरित करें और इसके लिए उन्होंने अब यह तय कर लिया है। उनकी बेटी का ससुराल हरिद्वार में ही है और उनके यहां से गंगाजल यहां पहुंचाया जाता है, और हल्द्वानी पहुंचकर उसे डिब्बा बंद पैकेट में पैक कर डॉक्टर गोल्डी लोगों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। कॉइन कलेक्शन से लेकर की तमाम नंबरों के अलग-अलग नोटों का संग्रह कर तमाम रिकार्ड बनाने वाले डॉक्टर गोल्डी के नाम अब शायद यह एक नया ही रिकॉर्ड होगा।

