others
प्रदेश में डॉक्टरों के बड़े स्तर पर तबादले, कई जिलों के cmo बदले
स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। निदेशक से लेकर संयुक्त निदेशक और चिकित्साधिकारियों के बंपर तबादले किए गए। अल्मोड़ा, पौड़ी व चमोली जिले के सीएमओ को बदला गया।स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने तबादला आदेश जारी किए। डॉ. शिव मोहन शुक्ला को पौडी़, डॉ. नवीन चंद्र तिवारी को अल्मोड़ा व डॉ. अभिषेक गुप्ता को चमोली को सीएमओ बनाया गया। निदेशक गढ़वाल मंडल डाॅ. शिखा जंगपागी को स्वास्थ्य महानिदेशक, सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. रमेश चंद्र पंत को अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, संयुक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार को स्वास्थ्य महानिदेशालय, संयुक्त निदेशक डॉ. प्रीति पंत को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा से स्वास्थ्य महानिदेशालय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. वदना सेमवाल को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनाती दी गई। डॉ. अजय कुमार को चिकित्सा अधीक्षक श्रयरोगाश्रम गेठिया नैनीताल भेजा गया।
अपर निदेशक पद पर पदोन्नति के बाद डॉ. पुरुषोत्तम राम पांडे को ऊधमसिंह नगर, डॉ. सुरेश कोठियाल को स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. संजय कंसल को स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. उत्तम सिंह खरोला को सीएमएस ऋषिकेश, डॉ. यतेंद्र सिंह को प्रमुख परामर्शदाता जिला अस्पताल देहरादून, डॉ. मनोज कुमार तिवारी को जिला अस्पताल रुद्रपुर, डॉ. विजय सिंह पंवार को जिला अस्पताल देहरादून, डॉ. मनु जैन को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक देहरादून, डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा को उप जिला चिकित्सालय रुड़की भेजा गया। इसके अलावा 12 संयुक्त निदेशकों को नवीन तैनाती दी गई। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा, चिकित्सा अधिकारियों की नई तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

