Weather
17 जुलाई तक उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे मेघ, बिजली गिरने की भी चेतावनी
इन राज्यों में 17 तक मूसलाधार बरसातआईएमडी ने अगले पांच दिन के दौरान उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
इस दौरान हिमाचल प्रदेसप उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट वर्षा हो सकती है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है। 16 जुलाई तक कोंकण और गोवा के साथ ही महाराष्ट्र के मध्य घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पूर्वोत्तर के सभी राज्यों और तटीय से लेकर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, विहार, झारखंड और ओडिशा में भी कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गुजरात क्षेत्र, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मेघ के बरसने की पूरी संभावना है।