कुमाऊँ
देखें वीडियो: आत्महत्या करने सरयू में कूदा युवक तो बचाया फायर ब्रिगेड ने
बागेश्वर। शाम चार बजे करीब पुलिस को नुमाइशखेत के समीप बने नए पुल से एक युवक के नदी में छलांग लगाने की पुलिस को सूचना मिली, वही सूचना के बाद तत्काल एफएसओ गोपाल सिंह रावत ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला, और अग्निकुंड के समीप से सरयू नदी में कूदे युवक पंकज कनवाल पुत्र अमर सिंह निवासी सैज को घायल अवस्था मे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, जिसके बाद घायल युवक को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।