उत्तराखण्ड
एक के बाद एक पांच फायर से दहला रुड़की का सिविल लाइंस, पुलिस कर रही है मामले की जांच
रुड़की: सिविल लाइंस में बीती देर रात एक सैलून के बाहर कुछ व्यक्तियों ने एक के बाद एक पांच हवाई फायर किए। जिससे आसपास के लोग घबरा गए। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक फायरिंग करने वाले आरोपित वहां से जा चुके थे।
कोतवाली रुड़की अंतर्गत 26 सिविल लाइंस में एक होटल के समीप सलून की दुकान है। सोमवार रात करीब 11 बजे सैलून से बाहर निकलकर चार-पांच व्यक्तियों ने एक के बाद एक पांच हवाई फायर किए।
गोलियों की आवाज से आसपास के लोग डर गए। मामले की सूचना कोतवाली रुड़की पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फायर करने वाले वहां से जा चुके थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग करने का उद्देश्य अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायरिंग करने वाले लोग कौन थे। इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि सैलून की दुकान देर रात तक खुलती है। यहां असामाजिक तत्व भी अक्सर आते जाते रहते हैं।
फायरिंग मामले में एक कार को किया चिन्हित
फायरिंग मामले में पुलिस ने एक कार को चिन्हित किया है। कार हरिद्वार- रुड़की स्थित एक सोसायटी निवासी व्यक्ति की बताई जा रही है। मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। ताकि फायरिंग करने वाले आरोपीतो को चिन्हित किया जा सके। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
हरिद्वार : शराब के ठेके पर बेसुध मिली महिला
कनखल के जगजीतपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके पास एक महिला नशे में बेसुध मिली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर उसके स्वजन को सौंप दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, रविवार देर शाम को एक महिला के शराब के ठेके के पास बेसुध अवस्था में पड़ी मिली। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जानकारी जुटाई तो पता चला कि महिला ने बहुत ज्यादा शराब पी हुई है। नशा चढ़ने पर वह बेहोश हो गई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होश में आने के बाद शहर कोतवाली के पास स्थित मायके ले जाकर मां के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला की शादी पंजाब में हुई थी। परिवार को छोड़कर कुछ ही पहले ही वह यहां आ गई।

