क्राइम
##नैनीताल में एक ही रात में 15 गाड़ियों पर चोरों ने करा हाथ साफ, शहरवासी शॉक्ड
नैनीताल। सरोवर नगरी के आयारपाटा शेरवुड कॉलेज के समीप रात्रि को लगभग 15 खड़ी कारों में से चोरों ने बैटरीया उड़ा दी है। जैसे ही यह खबर आसपास के लोगों में पहुंची लोग अपने वाहनों की तरफ दौड़े तब लोगों द्वारा अपने वाहनों को चेक किया गया तो 15 वाहनों में से चोरों द्वारा बैटरी उड़ा ली जिसके बाद वाहन स्वामियों ने तत्काल इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर थानाध्यक्ष रोहताश सागर पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गए पुलिस ने स्थानीय लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया था। बता दे आयारपाटा वार्ड में सैकड़ों वाहन रोड पर ही खड़े रहते हैं। यह वार्ड हमेशा संवेदनशील रहा है क्योंकि नशेड़ीयो का अडडा भी बन गया चुका है। जबकि शहर का सबसे पॉश एरिया कहा जाता है जहा लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस क्षेत्रा में गश्त भी कभी नहीं जिस कारण नशेड़ी व चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
मालूम हो कि जब वाहन स्वामियों ने एक एक कर कर अपनी वाहन को स्टार्ट करने लगे तो वाहन स्टार्ट नहीं हो रहे थे बोनेट खोल कर देखा तो गाड़ियों में से बैटरी गायब थी एक के बाद एक गाड़ियां चेक करना शुरू की गई तो 15 वाहनों से चोरों ने बैटरी उड़ा ली थी। मालूम हो कि क्षेत्र में लोगों द्वारा अपनी बहाने रोड पर ही खड़े करते हैं स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है। बता दें कि शहर मे इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। बता दें कि शहर में पहले भी गाड़ियों से बैटरी चोरी होने की घटना हुई है लेकिन एक साथ इतनी वाहनों में से बैटरी चुराने का मामला पहली बार सामने आया है। इस मामले में विकास जोशी, नंदू लाल, वीरेंद्र खंकरियाल, रवि चौहान, रंजीत परमार, आशीष पांडे, हीरालाल, कुंदन, मंगल, एडलिन शिपले, दिनेश, सोहेल, राकेश, दिव्या के वाहनों से चोरों ने बैटरी उड़ा दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहिताश शर्मा ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं जल्द ही चोरों का पता कर लिया जाएगा उन्होंने कहा पुलिस द्वारा समय-समय पर गस भी लगाई जाती है क्षेत्रा में नशेड़ी को भी पकड़ कर थाना लाकर उसकी उनकी काउंसलिंग की जाती है।

