उत्तराखण्ड
विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में बच्चों ने जाना सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में
हल्द्वानी।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा गोलपार स्थित नैब संस्था मे विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे द्वितीयअपर सिविल जज/ न्यायीक मजिस्ट्रेट /सचिव तहसील विधिक सेवा समिति कुमारी अल्का जी एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से श्री मति उमा भंडारी (अध्यक्ष सुनिधि विकास समिति) ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। उसके बाद संकल्प गीत गाकर बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के विषय में उमा भंडारी ने विस्तार से जानकारी बच्चो के साथ साझा की। उसके बाद विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कुमारी अल्का जी ने सड़क सुरक्षा एवम जागरूकता के विषय में जानकारी देते हुए यातायात नियमों के बारे में बच्चो को बताया साथ ही बच्चो को रोड में चलने वाले , वाहन चलाने तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवम चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर अधिवक्ता गुलशन जहा, रोहित पाठक, ललित जोशी एवम अध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता वैभव शर्मा उपस्थित रहे।