others
‘मां वैष्णो प्रोडक्शन कंपनी’ के गीत “गिफ्ट कानों का” का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण
देहरादून। मां वैष्णो प्रोडक्शन कंपनी’ के गीत….का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में किया। श्री धामी ने इस गीत को बहुत मनोयोग से सुनते हुए कहा कि इस तरह की रचनात्मकता उत्तराखंड के गीत-संगीत के लिए नई दिशा देने वाला होगा।
उन्होंने गीत की विषयवस्तु से लेकर इसके फिल्मांकन की बहुत सराहना की। उत्तराखंड के सुपरिचित गायकों और कलाकारों ने इस गीत में काम किया है। युवा गायक रोहित चौहान ने इस गीत को अपनी आवाज दी है। ‘गुलाबी शरारा’ फेम के गीतकार गिरीश जीना ने यह गीत लिखा है। अभिनेता अंकित रावत और अभिनेत्री साक्षी काला ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है।
गीत के लोकार्पण के मौके पर ‘मां बैष्णों प्रोडक्शन कंपनी’ के निर्माता विनोद जोशी, गायक रोहित चौहान; कलाकार अंकित और साक्षी के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

