others
कैंचीधाम बाईपास अंतिम चरण में, मुख्यमंत्री धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण
नैनीताल। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नैनीताल जनपद की बहुप्रतीक्षित कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) परियोजना तेज़ी से पूर्णता की ओर बढ़ रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने नैनीताल भ्रमण के दौरान परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी यात्रा व पर्यटन सीजन से पहले बाईपास मार्ग को हर हाल में यातायात के लिए खोलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्री कैंचीधाम में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं और उन्हें सुचारु व सुरक्षित यातायात सुविधा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।


लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने बताया कि 18.15 किमी लंबे बाईपास में से 8 किमी सड़क निर्माण व हॉटमिक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष मार्ग पर कटिंग, कलमठ निर्माण और सुरक्षा दीवारों का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। परियोजना के तहत रातीघाट में अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए 74.15 मीटर स्पान का मोटर पुल भी बनाया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बाईपास के पूर्ण होने से कैंचीधाम और भवाली क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान होगा, साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व सुगम मार्ग मिलेगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने भवाली बाईपास सड़क और शिप्रा नदी पर निर्मित डबल लेन मोटर पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के चालू होने से भवाली बाजार में जाम की समस्या से राहत मिलेगी।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की और सुरक्षा व कल्याण के निर्देश दिए। साथ ही, बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटकों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पर्यटकों ने उत्तराखंड की सुंदरता और बेहतर प्रबंधन की प्रशंसा की।





