others
गज़ब: निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी तो लटका मिला ताला, शिक्षिका को तत्काल किया सस्पेंड
भीमताल (नैनीताल)। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल के स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान यहां एक प्राइमरी स्कूल में ताला लगा मिला। यहां तैनात शिक्षिका के चिकित्सा अवकाश पर होने के चलते दूसरी शिक्षिका की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और शैक्षणिक दिवस के दिन भी स्कूल बंद रहा। 12 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में ताला मिलने पर सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।
सीईओ मंगलवार को नलदमयंती ताल स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। 12 बच्चों वाला स्कूल उन्हें बंद मिला। सीईओ ने बताया कि विद्यालय में 12 बच्चे अध्ययनरत हैं।विद्यालय में तैनात शिक्षिका मंजू चौधरी के चिकित्सा अवकाश पर होने के कारण लता तिवारी को विद्यालय की जिम्मेदारी के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन वह विद्यालय में उपस्थित नहीं हुई और स्कूल बंद मिला। इसके चलते शिक्षिका लता तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

