उत्तराखण्ड
छात्र नेता उपेंद्र देओपा समेत दो के खिलाफ हल्द्वानी में प्लॉट दिलाने के नाम पर पिथौरागढ़ के पीआरडी जवान से 11 लाख रुपये की ठगी मामले में केस
हल्द्वानी। पिथौरागढ़ में तैनात पीआरडी जवान को प्लॉट दिलाने के नाम पर दो लोगों ने 11 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिथौरागढ़ के चंडाक निवासी पीआरडी जवान देवेंद्र सिंह ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि दो साल पहले वह यूएस नगर निवासी उपेंद्र देऊपा और देहरादून निवासी पवन सिंह के संपर्क में आया। उन्होंने हल्द्वानी के भगवानपुर, जयसिंह में 0.052 हेक्टेयर का एक प्लॉट दिखाया। आरोप है कि जमीन की बातचीत उपेंद्र ने कराई जबकि जमीन पवन सिंह की थी। 1350 वर्गफीट प्लॉट का सौदा 16 लाख 60 हजार पांच सौ रुपये में हुआ। देवेंद्र ने पहली किस्त के रूप में पांच लाख का चेक उपेंद्र को सौंपा। उपेंद्र ने जमीन खरीदने का गवाह भी पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति को बनाया। इसके बाद दूसरी किस्त के रूप में फिर पांच लाख का चेक पीड़ित ने पत्नी के खाते के नाम से दिया। एक लाख तीसरी किस्त के रूप में उपेंद्र के कहने पर डाले।
इसके बाद पीड़ित ने रजिस्ट्री की बात कही तो दोनों आनाकानी करने लगे। पैसे वापस मांगने पर दोनों उसे जाने से मारने की धमकी देने लगे। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उपेंद्र देऊपा और पवन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।