हल्द्वानी
हल्द्वानी में निर्माणाधीन दो कालोनियों पर प्राधिकरण का चाबुक, कई बीघा जमीन सील
जिला विकास प्राधिकरण ने अब अवैध कालोनियों पर नजर टेढ़ी की है। प्राधिकरण ने राजस्व विभाग को साथ लेकर अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की। संयुक्त सचिव श्रचा सिंह ने भगवानपुर जयसिंह में 36 बीघा जमीन पर निर्माणाधीन दो कालोनियों को सील करवा दिया। उधर प्राधिकरण की टीम ने तीनपानी स्थित ट्यूलिप कालोनी में बन रहे चार अवैध निर्माण को भी सीज कर दिया। प्राधिकरण सचिव ने राजस्व विभाग को ट्यूलिप कालोनी की आठ बीघा सरकारी जमीन का चिह्नीकरण कर तत्काल कब्जे में लेने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार सुबह जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह भगवानपुर जयसिंह पहुंचीं। यहां 30 बीघा जमीन पर कालोनी काटकर सड़क बनाई जा रही थी। जिला विकास प्राधिकरण सचिव ने कालोनी काटने वाले व्यक्ति से प्राधिकरण और रेरा की अनुमति मांगी लेकिन वह नहीं दिखा सका। इस पर कालोनी सील कर दी गई। इसके बाद टीम भगवानपुर जयसिंह में ही छह बीघा जमीन पर काटी जा रही कालोनी स्थल पर पहुंची। कागज नहीं दिखाने पर उसे भी सील कर दिया। संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने राजस्व विभाग को दोनों अवैध कालोनियों के स्वामित्व स्पष्ट कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

