अल्मोड़ा
कोसी शराब की दुकान मालकिन और एसबीआई पुभाऊ शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, बैंक गारंटी का मामला इस वक़्त चर्चा में
अल्मोड़ा। कोसी स्थित मदिरा की दुकान की महिला अनुज्ञापी और एसबीआई की पुभाउ शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक आबकारी निरीक्षक एनएस मर्तोलिया की ओर से तहरीर मिली है। कहना है कि मटेला सल्ला रौतेला निवासी दीपा काण्डपाल कोसी स्थित मदिरा दुकान की अनुज्ञापी है। वर्ष 2021-22 से नवीनीकरण के तहत वह दुकान का संचालन कर रही है। कहना है कि अनुज्ञापी से वर्ष 2023-24 का 2896311 रुपये राजस्व वसूला जाना शेष है। आरोपी ने द्वितीय प्रतिभूति के रूप में एसबीआई शाखा पुभाउ में 4096311 रुपये बैंक गारंटी प्रस्तुत की थी। बैंक की ओर से गारंटी की रकम का सत्यापन भी किया गया।
अब जब बकाए की राशि वसूली के लिए बैंक से संपर्क किया गया तो खाते में धनराशि नहीं मिली। इससे साफ है कि अनुज्ञापी और बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से गारंटी की रकम निकाल ली गई है। जो कूट जनित है। आबकारी निरीक्षक ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनुज्ञापी और बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है