others
ब्लॉगर से मारपीट मामले में बिरजू मयाल के खिलाफ मुकदमा, हेलमेट मारा कार पर
काशीपुर। व्लॉगर बिरजू मयाल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने कार सवारों की तहरीर के आधार पर बिरजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कोटाबाग (नैनीताल) निवासी बिरजू मयाल सोमवार शाम को स्कूटी से काशीपुर आ रहा था। उसका आरोप है कि रामनगर रोड स्थित केलामोड़ के पास कार सवार 8-10 लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर एसपी अभय सिंह, सीओ दीपक सिंह ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। घटनाक्रम की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। इसी बीच शाम को रुद्रपुर व बाजपुर के युवकों की ओर से तहरीर सौंपी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर व्लॉगर बिरजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही रही थी कि मंगलवार की देर शाम बाजपुर पहाड़ी कॉलोनी निवासी सोनू सिंह ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। इसमें बताया वह अपने दोस्त गुरमुख सिंह निवासी रोशनपुर दो पुलिया गदरपुर किसी काम से अपनी कार से रामनगर गए थे। जहां पर उनकी मुलाकात कार सवार गुरसेवक निवासी रुद्रपुर और विशाल मंडल निवासी रुद्रपुर से हुई। वह लोग कार से काशीपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गलत साइड से स्कूटी सवार उनकी कार के बाईं ओर टकराकर गिर गया। हाल पूछने पर युवक उनसे अभद्रता करने लगा।उसने अपना हेलमेट कार पर मार दिया। साथियों ने उसकी पहचान व्लॉगर बिरजू मयाल के रूप में की। कहा कि युवक ने उन्हें गाली देते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी। भीड़ एकत्र होता देख वह वहां से चले गए। सोशल मीडिया से उन्हें जानकारी मिली कि बिरजू हादसे के बजाय कुछ लोगों की ओर से उसे पीटने की बात कह रहा है। इस पर वह कोतवाली पहुंचे हैं।

