उत्तराखण्ड
सावधान ! इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद चैट, फोटो शेयर और ब्लैकमेलिंग, कुछ इस तरह अपराध को दिया गया अंजाम
हरिद्वार : इंटरनेट मीडिया एप का इस्तेमाल कर अपराध को अंजाम देने के मामले अक्सर सामने आ रहे हैं। इनका इस्तेमाल करते वक्त बेहद सजग रहने की जरूरत है वरना आप भी अपराध के शिकार हो सकते हैं। हरिद्वार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
बीकाम की छात्रा को ब्लैकमेल कर जेवर-नकदी हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दिल्ली का एक युवक छात्रा के साथ हुई चैट और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रहा है। छात्रा के पिता ने रानीपुर कोतवाली में उसके सहपाठी सहित दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
चैट और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए मांगी जेवर-नकदी
पुलिस के मुताबिक, रानीपुर भेल क्षेत्र की एक युवती कनखल के एक कालेज में बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके साथ शिवालिक नगर निवासी चिराग कर्णवाल भी पढ़ता है। छात्रा की जान पहचान इंस्टाग्राम पर दिल्ली निवासी गौरांश से हुई थी। दोनों के बीच काफी दिन से बातचीत भी चल रही थी।
आरोप है कि गौरांश ने छात्रा के साथ हुई चैट और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए जेवर-नकदी मांगी। ऐसा न करने पर स्वजन को भी इस बारे जानकारी देने की धमकी दी। छात्रा के सहपाठी चिराग के माध्यम से गौरांश कई हजार रुपये, एक सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने के टाप्स, सोने की बाली, सोने की अंगूठी हड़प चुका है। आरोपित गौरांश कुछ दिन पहले हरिद्वार आकर छात्रा व उसके सहपाठी से मिला है। हालांकि छात्रा की किस तरह की वीडियो गौरांश के पास है, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आरोप है कि अब भी उसे ब्लैकमेल कर लगातार धमकी देकर नकदी व जेवरात मांगे जा रहे हैं। तंग आकर छात्रा ने अपने परिवार को अवगत कराया। तब छात्रा के पिता ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। रानीपुर कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि छात्रा के सहपाठी चिराग निवासी शिवालिकनगर व गौरांश निवासी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
वहीं उत्तरकाशी की एक युवती ने चकराता निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि आरोपित ने चार साल तक उसे अपने साथ रखा और अब घर से निकाला रहा है। युवती ने आरोपित के खिलाफ चकराता थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। डालनवाला कोतवाली निरीक्षक एनके भट्ट के अनुसार, चकराता से जीरो एफआइआर आई है। पीडि़ता को बुलाकर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

