others
बागेश्वर : पिंडर नदी में समाई कार, तीन की मौत, एक लापता
कपकोट (बागेश्वर)। तहसील क्षेत्र की पिंडर घाटी में कार के पिंडर नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालने में जुट गई है।
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पिंडर घाटी के तीख गांव के समीप ऑल्टो कार सड़क से पिंडर नदी में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि कार में चालक सुंदर ऐठानी (32) पुत्र गोविंद ऐठानी निवासी ऐठान, मुन्ना शाही (30) पुत्र मोहन सिंह निवासी खडमेड़ा असों, नीलम रावत (33) निवासी तिमिलावगड़ और पूनम पांडेय निवासी बागेश्वर सवार थे। दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण सूचना पर करीब पौने दस बजे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच सकी। एसओ खुशवंत सिंह ने बताया कि कार सड़क से काफी नीचे गिरी है। अंधेरा होने के कारण खाई में उतरने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने सूचना दी है कि खाई में एक पुरुष और दो महिलाओं के शव पड़े हैं। जब तक तीनों शवों को रिकवर नहीं किया जाता तब तक अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकती है।
– चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी बागेश्वर