उत्तराखण्ड
भीमताल में युवक से मारपीट के आरोप के बाद दरोगा को लाइन हाजिर किया कप्तान ने
ओखलकांडा के खनस्यूं थाने में तैनात एक दरोगा और पुलिसकर्मी पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने थाने का घेराव किया। उन्होंने दरोगा और पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की। मामले में कप्तान ने दरोगा सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया है।
ग्राम पंचायत टांडा निवासी मनमोहन शर्मा पुत्र ज्ञानेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि वह शुक्रवार को खनस्यूं बाजार आया था। बाजार में घूम रहे एक फेरी वाला बिना अनुमति के घूम रहा था तो मैंने उससे आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। मनमोहन ने आरोप लगाया कि खनस्यूं थाने में तैनात दरोगा उसे थाने ले गया जहां उसे काफी पीटा। इससे उसके हाथ-पैर में चोट लग गई। मनमोहन ने बताया कि उसने अपना मेडिकल भी कराया है जिसमें चोट की बात सामने आई है।
इसको लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने दरोगा और पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने के लिए थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगांई और क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की ओर से युवक को पीटा जाना गलत है। लोगों के विरोध की सूचना पर भीमताल सीओ सुमित पांडे ने फोन पर उनसे बात कर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस पर लोग शांत हुए। बाद में कप्तान ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।