उत्तराखण्ड
एक्शन में कप्तान, कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, प्रभार बदले
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने रविवार रात को शहर कोतवाल समेत कई थानेदार व चौकी प्रभारी बदल दिए हैं। शहर कोतवाल राजेश साह को विकासनगर कोतवाल बनाया गया है। शहर कोतवाली की जिम्मेदारी एक बार फिर कैलाश चंद भट्ट के हाथ आई है। भट्ट पिछले साल ही चमोली से देहरादून आए थे। वह फिलहाल एसएसपी के वाचक की भूमिका में एसएसपी कार्यालय में तैनात थे। इससे पहले भी वह शहर कोतवाली संभाल चुके हैं। यह तबादले आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़े जा रहे हैं।
पिछले दिनों जारी हुई ट्रांसफर सूची में इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी को पटेलनगर कोतवाली से विकासनगर ट्रांसफर किया गया था। अब उन्हे एसएसपी कार्यालय में तैनाती दी गई है। एसएसआई कैंट संदीप कुमार को रानी पोखरी थाने का चार्ज दिया गया है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट को राजपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर गिरीश नेगी को एसओ प्रेमनगर बनाया गया है।गिरीश के स्थान पर अब मुकेश त्यागी सहसपुर थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। मसूरी कोतवाली का प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी बनाया गया है। मसूरी कोतवाल रहे मनोज सवाल अब एसएसपी कार्यालय में तैनात रहेंगे।एसओ क्लेमेंट टाउन शिशुपाल राणा अब चकराता का चार्ज संभालेंगे। एसओ क्लेमेंट टाउन की जिम्मेदारी अब दीपक धारीवाल देखेंगे। धारीवाल एसओजी ग्रामीण के सदस्य थे। मालदेवता चौक इंचार्ज राजीव धारीवाल को विधौली चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
विधौली चौक इंचार्ज मिथुन कुमार मालदेवता चौकी इंचार्ज बने हैं। कविंद्र राणा को प्रेमनगर थाने से हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके साथी शहर में कई चौकी के इंचार्ज बदले गए हैं।