राष्ट्रीय
संशोधित: आतंकियों से संघर्ष के दौरान देहरादून के कैप्टन दीपक का बलिदान, मुख्यमंत्री धामी ने शोक जताया
डोडा के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन बलिदान हो गए हैं। कैप्टन दीपक सिंह देहरादून के रहने वाले थे। उनके बलिदान की सूचना पर राज्य में शोक की लहर है।
इलाके में खूने के धब्बे मिले थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने एम4 राइफल बरामद की है। इसके अलावा गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है। इसके साथ ही तीन बैग भी जब्त किए गए हैं। डोडा का एडीजीपी जम्मू ने किया दौराबता दें कि जम्मू कश्मीर के एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने आज डोडा का दौरा किया। जहां भारतीय सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। डोडा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है।
इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैप्टन दीपक सिंह के बलिदान पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए मां भारती के सपूत ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मां भारती के ऐसे सच्चे सपूत को शत-शत नमन है।