चंपावत
केनरा बैंक ने पांच छात्राओं को विद्या ज्योति छात्रवृति दी
चम्पावत। केनरा बैंक द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बस्तिया की पांच छात्राओं को केनरा विद्या ज्योति छात्रवृति प्रदान की है, यह छात्रवृति अनुसूचित वर्ग की मेधावी छात्राओं को प्रदान की जाती है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तिया की कुमारी संध्या, कक्षा 6, कुमारी अंतरा कक्षा 7, कुमारी शोभा कक्षा 8, कुमारी भावना कक्षा 9 और कुमारी साक्षी कक्षा 10 को यह छात्रवृति हेतु चयनित किया।
केनरा बैंक शाखा टनकपुर के प्रबंधक महेश कापड़ी द्वारा विद्यालय में छात्रवृति के चेक बालिकाओं को प्रदान किये और विश्वाश व्यक्त किया कि विद्यालय और क्षेत्र की अन्य बालिकाएं भी इससे प्रोत्साहित होंगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण सिंह ने केनरा बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक द्वारा हमारे विद्यालय का चयन इस छात्रवृति हेतु किया। इस हेतु विद्यालय परिवार आपका हार्दिक आभार प्रकट करता है और ऐसे कार्यों से बालिका शिक्षा शत् प्रतिशत की ओर आगे बढ़ेगी, जिससे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सफल साबित होगा।
शिक्षिका नमिता जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में विण पिथौरागढ़ शाखा के प्रबंधक हिमांशु जोशी का भी आभार जताया गया जिनकी प्रेरणा से केनरा बैंक दूर दराज के विद्यालय तक बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के स्वास्तिक भट्ट, नरेन्द्र सिंह राणा, भुवन गड़कोटी, देवेंद्र देव सिंह राणा, भुवन चंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।