उत्तराखण्ड
कारोबारी संतोष बहुगुणा का शव आरटीओ रोड नहर में मिला
हल्द्वानी। हल्द्वानी के पाॅलीशीट क्षेत्र से बीते रोज गायब हुए बिजली का कारोबार करने वाले लापता व्यापारी का आज आरटीओ रोड से शव बरामद हो गया है। दो दिन पहले से दमुवाढुंगा निवासी संतोष बहुगुणा लापता थे। पुलिस की खोजबीन में व्यापारी संतोष का मोबाइल और स्कूटी को चंबल पुल के पास से बरामद किया था, जिसके बाद पुलिस ने चंबल पुल की सभी नहर में काफी खोजबीन की और शुक्रवार दोपहर को पुलिस द्वारा सिंचाई नहर आरटीओ रोड क्षेत्र से संतोष का शव बरामद किया।
आर टी ओ चौकी इंचार्ज प्रीति सिंह के मुताबिक संतोष बहुगुणा का शव नहर में बहते हुए आरटीओ रोड तक पहुंच गया होगा, पुलिस को शव होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर संतोष की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

